श्री तिलस्वां शिवमहापुराण कथा महोत्सव शोभायात्रा 31 को

By :  vijay
Update: 2025-07-30 14:19 GMT
श्री तिलस्वां शिवमहापुराण कथा महोत्सव शोभायात्रा 31 को
  • whatsapp icon

 तिलस्वां | पावन पवित्र सावन मास में ऊपरमाल परिक्षेत्र का सुप्रसिद्ध शिवतीर्थ श्री तिलस्वा महादेव की पुण्यधरा पर अतिदिव्य भव्य विराट श्री तिलस्वां शिवमहापुराण कथा महोत्सव 1 से 7 अगस्त तक आयोजित होगी जिसमें 31 जुलाई को 3 बजे भव्य विराट शोभायात्रा के साथ कथा का शुभारंभ होगा और संपूर्ण ऊपरमाल परिक्षेत्र में आयोजन को लेकर बहुत उत्सुकता का भक्तिमय वातावरण बना हुआ है। कथा वाचन परम श्रद्धेय गौवत्स पं विष्णुश्री कृष्णतनय जी महाराज (गुर्जी) करेंगे एवं आयोजन सकल आम चौखला ऊपरमाल परिक्षेत्र के सहयोग से सम्पन्न होने जा रहा है।विशेष आकर्षण

श्री त्रिवेणीनाथ मेवाड़ प्रयागराज धरा से इस अतिदिव्य भव्य विराट आयोजन में शामिल होने हेतु श्री तिलस्वां महादेव से मिलन हेतु भव्य रथ पर पधारेंगे एवं मेवाड़ धरा पर स्थित शक्करगढ़ ग्राम से प्रथम बार श्री बलदाऊजी (रेवतीरमण जी) भी इस महोत्सव में पधारेंगे और साथ में उज्जैन की तर्ज पर महाआरती का आयोजन के साथ साथ कोटा से पधारे झांकी कलाकारों द्वारा भव्य अघोर शिव तांडव नृत्य का विशेष आकर्षण रहेगा।

Tags:    

Similar News