नई सीधी नर्सिंग भर्ती मैरिट वे बोनस से कराने की मांग के लिए के लिए ज्ञापन सौंपा

Update: 2025-08-05 06:42 GMT



भीलवाड़ा (राजाराम वैष्णव) राजस्थान संयुक्त मोर्चा संघर्ष समिति एवं राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के भीलवाड़ा जिले के बैनर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री के नाम से वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री संजय शर्मा, मांडल विधायक उदयलाल भड़ाना व जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा को ज्ञापन सौंपा गया। जिला अध्यक्ष मनोज जोशी ने बताया कि नई आगामीr नियमित सीधी भर्ती नर्सिंग ऑफिसर/ एएनएम/ फार्मासिस्ट/ लैब टेक्नीशियन/ लैब सहायक /रेडियोग्राफर की भर्ती प्रक्रिया जारी करवाने और भर्ती को मेरिट और बोनस 10,20,30 अंक के आधार पर सुनिश्चित करवाने की मांग रखी हैं और आने वाली भर्ती लिखित से न होकर सीधी भर्ती करवाएं। सुरेश गुर्जर ने बताया कि आगामी भर्ती में पिछली सरकार ने CHA को बोनस अंक दिया गया था जिसमें एक दिन काम किया उसको भी 15 अंक दिए थे जबकि तीन चार साल से कार्यरत स्टाफ वो इस भर्ती वंचित रहे गए थे,यह स्टाफ काफ़ी वर्षों से अल्प वेतन पर कार्यरत है। गिरिराज वैष्णव व दिलीप शर्मा ने बताया कि विधानसभा सत्र में जो घोषणा हुई पद वृद्धि के पैरामेडिकल भर्ती का नोटिफिकेशन जल्द जारी करवाने की कृपा करें। इस दौरान कमलेश शर्मा, तरुण छिपा, अंकित व्यास, संदीप बुलीवाल, बाबू लाल प्रजापति, ओमप्रकाश, मोहम्मद इकबाल, सुरेश, दीपक तिवारी, गोविंद चंदेल, गौरव, रहीश दायर, पप्पू रैगर, विपिन, रघुवीर, कुलदीप आदि स्टाफ उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News