विधायक ने कोठारी नदी एनिकट का रिनोवेशन का किया शिलान्यास

Update: 2025-03-22 14:20 GMT


सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती बनकाखेड़ा ग्राम पंचायत के ककरोलिया माफी मार्ग पर कोठारी नदी पर बने एनिकट का रिनोवेशन कार्य का शिलान्यास विधायक गोपीचंद मीणा, जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, प्रधान करण सिंह बैलवा ने किया । विधानसभा संयोजक कन्हैयालाल जाट ने बताया कि मुख्यमंत्री महोदय द्वारा बजट घोषणा के अंतर्गत बनकाखेड़ा-ककरोलिया माफी के बीच से गुजर रही कोठारी नदी पर बने एनिकट का रिनोवेशन कार्य को लेकर 1 करोड़ 65 लाख की घोषणा की, इस कार्य का शिलान्यास आज शनिवार को किया गया । प्रातः 9.15 बजे बनकाखेड़ा चौराहे पर स्वागत सम्मान किया गया, जिसमें जनप्रतिनिधियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया । बस स्टैंड से आचार्य मोहल्ला तक सीसी सड़क का उद्घाटन किया, वही इसके बाद बनकाखेड़ा से राजपुरा तक दो करोड़ की सड़क का शिलान्यास किया । वही कोठारी नदी पर बने एनिकट का एक करोड़ 65 लाख का एनिकट का रिनोवेशन कार्य का शिलान्यास किया, प्रातः 10.15 बजे पंडितों के मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना कर शिलान्यास किया । इस दौरान उप जिला प्रमुख शंकर लाल गुर्जर, उप प्रधान कैलाश सुथार, मंडल अध्यक्ष प्रहलाद सेन, बनकाखेड़ा प्रशासक रामू देवी गाडरी, बड़ला प्रशासक शिवराज जाट, शंकरलाल जाट, बनकाखेड़ा पूर्व सरपंच दिनेश राव, समाजसेवी चंद्रप्रकाश गाडरी, सवाईपुर पूर्व सरपंच अमरचंद गाडरी, सुभाष चन्द्र ओझा, शिवराज खटीक, सांवर जाट, विष्णु जाट आदि कई मौजूद रहे ।।

Similar News