राजस्थान में और तेज होगा मानसून,10 जिलों में आज फिर भारी बारिश की चेतावनी जानें मौसम विभाग का ताजा अपडेट

By :  vijay
Update: 2024-09-10 06:49 GMT

जयपुर: पूर्वी राजस्थान के जिलों में भारी बारिश का दौर पिछले कई दिनों से जारी है। लगातार हो रही बारिश के चलते कई जिले जलमग्न हो गए हैं। अजमेर, कोटा, बूंदी, टोंक, बारां, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और उदयपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में खूब पानी भर गया है। बारिश का दौर फिलहाल थमने वाला नहीं है। बंगाल की खाड़ी में बने नए सिस्टम के चलते मौसम विभाग ने फिर से अलर्ट जारी किया है। विभाग के अधिकारियों का मानना है कि बुधवार 11 सितंबर से एक बार फिर भारी बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है। इस अलर्ट के चलते प्रदेश के कुछ जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।

10 जिलों में आज फिर भारी बारिश की चेतावनी  

मौसम केंद्र जयपुर की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार 10 सितंबर को प्रदेश के 33 जिलों (पुराने जिलों के हिसाब से) में से 29 जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है। पश्चिमी राजस्थान के चार जिलों बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर और गंगानगर में मौसम साफ रहने के संकेत नजर आ रहे हैं। जिन 29 जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है। उनमें से 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। भारी बारिश की चेतावनी वाले 10 जिलों में बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और उदयपुर शामिल है। इन क्षेत्रों के लोगों को विभाग के अधिकारियों की ओर से हिदायत दी गई है कि वे जलभराव वाले स्थानों पर ना जाएं।

 

बुधवार से और तेज होगी बारिश

मौसम विभाग के आकलन के मुताबिक बुधवार 11 सितंबर से प्रदेश में बारिश का दौर और तेज होने की संभावना है। 30 जिलों में तेज बारिश की संभावना के साथ विभाग ने 5 जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की है। अति भारी बारिश वाले जिलों में बारां, धौलपुर, करौली, कोटा और सवाई माधोपुर शामिल है। तेज बारिश का दौर अगले 5 दिन तक जारी रहने की भी संभावना जताई गई है। विभाग के अधिकारियों के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम डेवलप हुआ है जिसकी वजह से एक बार फिर तेज का दौर शुरू होने वाला है।

अब तक हो चुकी 58 फीसदी ज्यादा बारिश

मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा का कहना है कि इस साल मानसून की बारिश बहुत ज्यादा हो रही है। मानसून के सीजन में (1 जून से 9 सितंबर तक) औसत बारिश 405.70 एमएम तक होती है लेकिन इस सीजन में अब तक 641.60 एमएम बारिश हो चुकी है। यह आंकड़ा औसत बारिश से 58 फीसदी ज्यादा है। फिलहाल बारिश का दौर थमा नहीं है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि इस सीजन में औसत से 65 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो सकती है।

पूर्वी और दक्षिण राजस्थान के इन जिलों में ज्यादा बारिश

पिछले 24 घंटे के दौरान हुई बारिश के आंकड़े देखें तो सबसे ज्यादा बारिश बारां जिले के अंता कस्बे में हुई जहां 75 एमएम बारिश दर्ज की गई। बारां के ही किशनगंज में 66 एमएम, मांगरोल में 62 एमएम, चित्तौड़गढ़ के भदेसर में 41 एमएम, कोटा के सांगोद में 32 एमएम, बांसवाड़ा के लुहाड़िया में 40 एमएम और झालावाड़ के खानपुर में 27 बारिश दर्ज की गई। साथ ही चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, अजमेर, पाली और सवाई माधोपुर, जयपुर, प्रतापगढ़ सहित अन्य जिलों में भी तेज बारिश का दौर जारी रहा।

Similar News