भीलवाड़ा बीएचएन। रायपुर थाना क्षेत्र में घटित सडक़ हादसे में मोपेड सवार की मौत हो गई।
दीवान शिवराज सुखाडिय़ा ने बताया कि लाठिया की खेड़ी (गलवा) निवासी मूलाराम पुत्र ीौंरू गुर्जर ने रिपोर्ट दी कि उसका छोटा भाई हरलाल गुर्जर 30 अप्रैल की शाम को मोपेड से नयाखेड़ा से सामाजिक प्रोग्राम से अपने घर लौट रहा था। सिंगपुरा पुलिया के पास वाहन ने हरलाल को चपेट में ले लिया। हरलाल की मौके पर ही मौत हो गई। गुरुवार को पोस्टमार्टम करवाने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।