भीलवाड़ा भारत विकास परिषद, स्वामी विवेकानंद शाखा ने रविवार को परिषद भवन पर विभिन्न सेवा कार्यों का आयोजन किया। इन कार्यों में प्रातः योग शिविर और काढ़ा वितरण के साथ-साथ महत्वपूर्ण चिकित्सा सेवाएं भी शामिल थीं। परिषद ने 50 पैकेट डायबिटिक दवा का निशुल्क वितरण किया, जबकि 45 रोगियों की ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच की गई। स्वास्थ्य सेवाओं के अंतर्गत, डॉ. वर्षा काबरा ने फिजियोथेरेपी क्लिनिक में 79 रोगियों को अपनी सेवाएं प्रदान कीं, वहीं बालकिशन पारीक द्वारा 7 रोगियों को एक्यूप्रेशर सेवा दी गई। परिषद का मेडिकल उपकरण बैंक जरूरतमंदों के लिए एक बड़ा सहारा बना हुआ है। सेवा प्रकल्प के तहत, शाखा द्वारा कुल 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें निशुल्क उपलब्ध कराई गई हैं, जिनमें से वर्तमान में 3 मशीनें और 1 व्हीलचेयर रोगियों को उपचार हेतु दी गई है। इसके अतिरिक्त, उपकरण बैंक में तीन फोल्डिंग बेड, दो व्हीलचेयर, एक नेबुलाइजर और एक फेलगम सक्शन मशीन भी निशुल्क उपलब्ध है। इन सभी सेवा कार्यों को सफल बनाने में वरिष्ठ सदस्य पारसमल बोहरा, आर पी रूंगटा, जगदीश काबरा, जगदीश नाराणीवल, बालकिशन पारीक, अध्यक्ष गिरिश अग्रवाल और सचिव के.जी. सोनी का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।