पंचमुखी महादेव मंदिर में नवान्ह पारायण 3 अक्टूबर से

By :  vijay
Update: 2024-10-02 14:21 GMT
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा  जलदाय पंचमुखी महादेव मंदिर, पुर रोड में नवरात्र के अवसर पर  03-10-2024 से 11-10-2024 तक राम दरबार के सम्मुख नौ दिवसीय रामचरित मानस का नवान्ह पारायण पाठ बडे ही भक्तिभाव के साथ आयोजित किया जारहा है। प्रतिदिन प्रातः 6.30 बजे से राम दरबार की पूजा व हनुमान चालीसा के साथ पाठ प्रारंभ कर 9.30 बजे रामायण जी की आरती कर प्रसाद वितरण किया जायेगा। आयोजन में पंचमुखी महादेव के भक्तों से अधिक से अधिक सम्मिलित होने का आग्रह है। रामचरित मानस ग्रंथ, आसन आदि की सम्पूर्ण व्यवस्था समिति के स्तर से निःशुल्क मंदिर पर ही उपलब्ध रहेगी। भक्तजन को सिर्फ भक्तिभाव से समय देना होगा।

Similar News