गंगापुर आमली में बिजली विभाग की लापरवाही, कई दिनों से कटे पड़े तार

Update: 2025-09-06 06:19 GMT

गंगापुर आमली। तालाब की पाल के ऊपर डीपी से कुएं तक बिछी लाइन के केबल में कई दिनों से कटिंग हो रखी है। बरसात के मौसम में यह केबल आसपास के वृक्षों व झाड़ियों से टकराने पर चिंगारियां छोड़ रही है। इससे तालाब के ऊपर से गुजरने वाले ग्रामीणों और आसपास खेतों में काम करने वालों की जान को गंभीर खतरा बना हुआ है।

ग्रामीणों का कहना है कि इस समस्या की सूचना कई बार लाइन मैन बलवीर सहित बिजली विभाग के कर्मचारियों को दी जा चुकी है। लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं किया गया।

पत्रकार बी की बातचीत में लाइन मैन बलवीर और बिजली विभाग के कर्मचारी प्रकाशचंद्र मेहरा ने स्वीकार किया कि केबल की कटिंग की जानकारी उन्हें है और दो-चार दिन में मरम्मत का आश्वासन दिया था। लेकिन आठ दिन गुजरने के बावजूद अभी तक सुधार कार्य नहीं हुआ है।

ग्रामीणों ने विभाग की इस लापरवाही पर रोष जताते हुए चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही केबल की मरम्मत नहीं की गई तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

Tags:    

Similar News