इन पर पर कभी भी भरोसा मत करो

Update: 2025-01-22 17:16 GMT


लाडपुरा @ ( शिव लाल जांगिड़ ) लाडपुरा कस्बे में बुधवार को भागवत कथा के चतुर्थ दिवस राकेश मिश्रा  महाराज ने बताया की तीन पर कभी भी भरोसा मत करो समय स्वास्थ्य और संपत्ति अगर समय आपका है उसका सदुपयोग करें स्वास्थ्य अच्छा है तब भगवान का कीर्तन भगवान के नाम का जाप और अगर आपके पास संपत्ति है तो उसका सदुपयोग करें महाराज जी ने बताया कि पैसा प्राप्त होना भगवान की कृपा नहीं है उस पैसे में से सत्कर्म में लगना यह भगवान की कृपा है साथ ही साथ कथा विश्राम के समय भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की पर सब भक्त भाव विभोर होकर नृत्य करने लगे। कथा के दौरान भजनों पर पंडाल में उपस्थित श्रद्धालु झूम उठे। इस भागवत कथा के दौरान मंदिर मंडल के मुख्य संरक्षक ठाकुर रणजीत सिंह शक्तावत, नंदकिशोर जी सनाढ्य, भैरू जी सनाढ्य, कैलाश जी सोडाणी, सत्यनारायण गगरानी, शंभू जी धाकड़, भगवान जी सुथार, मोडू जी माली, श्री जोगणियां माता शक्तिपीठ के अध्यक्ष सत्यनारायण जोशी ,मदन लाल जी शर्मा प्रहलाद जी खजुरिया मध्य प्रदेश गोपाल जी कांकरिया तलाई, कथा श्रवण के लिए लाडपुरा सहित आसपास के गांवों में खोखरा, डामती अमरतिया, चितोडिया, भारेंडा सहित अन्य गांवों के श्रद्धालुओं ने कथा श्रवण का लाभ लिया।आसपास गांवों से श्रद्धालु मौजूद थे। कलश यात्रा के साथ ही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा शुरू हुई। चारभुजा नाथ मन्दिर परिसर में प्रतिदिन कथा का आयोजन 19 से 25 जनवरी तक दोपहर 12:15 से शाम 3:15 तक रखा जा रहा है। 25 जनवरी को परसादी के साथ ही भागवत कथा का समापन होगा ।

Tags:    

Similar News