विधायक कोठारी से जिला बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने की शिष्टाचार भेंट
भीलवाड़ा । जिला बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष उम्मेद सिंह राठौड़ के नेतृत्व में पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को विधायक कार्यालय पर भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान विधायक कोठारी ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत किया और उन्हें सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस मौके पर विधायक कोठारी ने अधिवक्ताओं की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अधिवक्ता न्यायालय और पक्षकार के बीच की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी होते हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि नवनिर्वाचित कार्यकारिणी पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिलाने में अपनी सकारात्मक भूमिका का निर्वाह करेगी और आमजन के हितों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेगी।
विधायक कोठारी ने बार एसोसिएशन के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी पदाधिकारियों को 'सद साहित्य' भेंट किया। उन्होंने विश्वास जताया कि उम्मेद सिंह राठौड़ के नेतृत्व में जिला अभिभाषक संस्था नई ऊंचाइयों को छुएगी।
प्रतिनिधिमंडल में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उम्मेद सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष महिपाल सिंह राणावत, महासचिव पंकज दाधीच, रेवेन्यू महासचिव मनोहर भाम्बी, सहसचिव आदित्य सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष रवि गौरानी, पुस्तकालय सचिव प्रताप तेली के साथ ही सुंदर लाल बम्बोड़ा, बाबू लाल टाक, एडवोकेट अर्पित कोठारी, गजेंद्र सिंह राठौड़, गिरींद्र मिश्रा ,दिलीप सोनी, दिनेश सुथार, सुरेश सैन, प्रिंस जैन, अजय पाराशर, हीरा गुर्जर, करण सिंह भी उपस्थित थे।