भीलवाड़ा :- भीलवाड़ा जिला मुख्यालय सहित आसपास के गांवों में शनिवार को अनंत चतुर्दशी पर विघ्नहर्ता गणपति बप्पा की मूर्ति का विसर्जन किया गया, गणेश चतुर्थी पर घरों में गणपति बप्पा की स्थापना की, जहां 10 दिनों तक बप्पा की पूजा अर्चना कर भोग प्रसाद चढ़ाया गया, वहीं आज अनंत चतुर्दशी पर भारी मन से बप्पा को विदाई दी गई, गणपति बप्पा की मूर्ति का विसर्जन के पहले गणपति बप्पा की विधिवत पूजा अर्चना कर उन्हें लड्डू, मोदक व फल अर्पित किए गए, इसके बाद आरती की गई तथा बप्पा से प्रार्थना की गई कि घर परिवार में सुख समृद्धि व खुशहाली आये तथा बप्पा का आशीर्वाद सदा बना रहे । इस दौरान गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ के नारे भी लगाए गए । कोठारी नदी में गणपति बप्पा की मूर्ति का विसर्जन किया गया। इस दौरान शिवानी वैष्णव, गर्विता, राधिका, सोणा, रोनक, उदल दरोगा, अवंतिका आदि कई मौजूद रहे ।।