सड़क नहीं पगडंडी, क्षेत्रवासियों का दर्द गहरा, हादसों का डर

Update: 2025-11-13 07:35 GMT

 भीलवाड़ा BHN.शहर के पटरी‑पार इलाके में स्थित संतोषी माता मंदिर रोड आज‑कल पगडंडी बनती जा रही है। मूलतः यह मार्ग 100 फिट चौड़ा बनाने का प्रस्ताव था, जिसे सांसद दामोदर अग्रवाल और विधायक अशोक कोठारी ने शिलान्यास किया था।

लेकिन अब तक काम अधूरा है। बिजली शिफ्टिंग के लिए लगे पोल आधे अधूरे खड़े हैं और संकरा एवं टूट‑फूट वाला रोड अब‑अब टूटने के कगार पर है।

क्षेत्रवासियों ने बताया कि संकीर्ण मार्ग में चलते‑चलते अक्सर गिरने‑चोटिल होने की घटनाएँ हो रही हैं। अमरोहा से पांडू नाले तक के इस मार्ग पर जाम‑जाल, अधूरे पोल‑तार और अस्थिर सडक‑भाग सामान्य बन चुके हैं। इसके कारण शाम‑रात की रौशनी में विशेष रूप से भय बना रहता है।विद्युत पोलों और लटकी हुई केबलों ने डर बढ़ा दिया है , कोई जनहानि को न्यौता भी बन सकती है।

नागरिक प्रतिनिधियों को कई बार मौके पर निरीक्षण करते पाया गया है। जैसे कि 24 जून 2025 को सांसद‑विधायक ने कलेक्टर के साथ रोड विस्तार की कवायद देखी थी।लेकिन तब से कोई ठोस कार्रवाई नहीं दिख रही, जिससे जनता में नाराजगी और सुरक्षा‑धारणा दोनों बढ़ी है।

इस बीच स्थानीय नागरिक  तेजेन्द्र सिंह शक्तावत ने प्रशासन से तुरन्त कदम उठाने की मांग की है, ताकि इस मार्ग को सुरक्षित और सुविधाजनक बनाया जा सके।  


  

Similar News