न्यास की भूखंड लॉटरी खुलने का अब इंतजार, यूआईटी को हुई करोड़ों की कमाई

Update: 2025-07-20 05:30 GMT
न्यास की भूखंड लॉटरी खुलने का अब इंतजार, यूआईटी को हुई करोड़ों की कमाई
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा (विजय गढवाल) । नगर विकास न्यास की भूखण्ड आवंटन लॉटरी के आवेदन पत्र जमा की आखिरी तारीख पूरी हो जाने के बाद लोगों ने जैसे तैसे आवेदन तो जमा करा दिये लेकिन उन्हें अब लॉटरी खुलने का इंतजार है।

सूत्रों की माने तो नगर विकास द्वारा शहर की तिलक नगर, पटेल नगर, पटेल नगर विस्तार, एपीजे अब्दुल कलाम, नया पुर सहित विभिन्न कॉलोनियों में 3081 भूखंड आवंटनों के लिए शहर के करीब 90 हजार लोगों ने आवेदन किये है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार न्यास को आवेदन मात्र से ही 18 करोड़ रुपए के करीब की आमदनी हुई है। जबकि डिपोजिट राशि तो अरबों में होगी।

3081 भूखण्डों के लिए कई आवदेक तो ऐसे है जिनके पास आवेदन पत्र खरीदने और धरोहर राशि जमा कराने के लिए खुद की पूंजी नहीं थी। वे इधर उधर या ब्याज पर रूपए लेकर घरौंदे का सपना देखा है और भगवान से प्रार्थना में जुट गए है कि एक भूखण्ड खुल जाये तो अपना घर बनाने की राह आसान हो जाय लेकिन इनमें से किनके सपने पूरे होंगे यह तो आने वाला वक्त बताएगा। परन्तु आवेदन करने वाले उन आवेदकों के सामने निराशा तक आयेगी तब उनके नाम भूखण्ड लॉटरी में शामिल नहीं होंगे और उधार लिये रुपये जमा कराई गई धरोहर राशि का ब्याज भुगतना पड़ेगा। गरीबों को लगने वाली यह चोट जरूर यूआईटी को फायदा पहुंचायेगी। यूआईटी को बैठे बिठाये ही 18 से 20 करोड़ रुपए की आवेदन से सीधी और धरोहर राशि के ब्याज से भी करोड़ों रुपयों की कमाई होगी।

Tags:    

Similar News