पैरामेडिकल भर्ती जारी करवाने के लिए नर्सिंगकर्मियों ने सौंपा ज्ञापन

By :  prem kumar
Update: 2025-03-28 09:35 GMT
पैरामेडिकल भर्ती जारी करवाने के लिए नर्सिंगकर्मियों ने सौंपा ज्ञापन
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा(राजाराम वैष्णव) राजस्थान संयुक्त मोर्चा संघर्ष समिति भीलवाड़ा जिले बैनर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री भीलवाड़ा प्रवास के दौरान ज्ञापन सौंपा गया। जिला अध्यक्ष मनोज जोशी ने बताया है नई आगामी नियमित सीधी भर्ती नर्सिंग ऑफिसर/ एएनएम/फार्मासिस्ट/ लैब टेक्नीशियन/ लैब सहायक /रेडियोग्राफर की भर्ती प्रक्रिया जारी करवाने और भर्ती को मेरिट और बोनस 10,20,30 अंक के आधार पर सुनिश्चित करवाने की मांग रखी हैं और आने वाली भर्ती लिखित से न होकर सीधी भर्ती करवाएं। भूपेंद्र शर्मा व ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि यह स्टाफ काफ़ी वर्षों से अल्प वेतन पर कार्यरत है और 2023भर्ती से यह वंचित रहे गए थे। इस दौरान शंकर माली, संदीप बुलीवाल, ऋषिकेश, बाबू लाल प्रजापत, आयुष, सोनू खटीक, भावना सोनी, मधु बैरवा, प्रियंका गाडरी, निमिता शर्मा आदि स्टाफ उपस्थित थे।

Similar News