पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाकरा में अधिकारियों ने किया निरीक्षण
शक्करगढ़। पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाकरा में मंगलवार को समग्र शिक्षा के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक (ADPC) कल्पना शर्मा, एपीसी समसा डॉ. राजेश मीणा तथा एसीबीईओ अभय सिंह मीणा ने विद्यालय का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने पीएम श्री योजना के तहत संचालित गतिविधियों, नवाचारों एवं चल रहे विकास कार्यों का विस्तृत अवलोकन किया।
प्रधानाचार्य सोजीराम मीणा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान राज्य स्तरीय समान परीक्षा, शिक्षण-पद्धति, शैक्षणिक वातावरण और अन्य सहगामी गतिविधियों पर चर्चा की गई। टीम ने विद्यार्थियों के हित में बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश और प्रोत्साहन प्रदान किया।
अधिकारियों ने विद्यालय द्वारा किए जा रहे प्रयासों को सराहनीय बताते हुए सकारात्मक सुझाव दिए और विद्यालय परिवार द्वारा संचालित गतिविधियों की प्रशंसा की।