शक्करगढ़ में मातृत्व दिवस पर 78 गर्भवती महिलाओं की जांच, दी गई जरूरी दवाएं व परामर्श

Update: 2025-08-18 13:18 GMT

शक्करगढ़ (सांवर‍िया सालवी)। प्रधानमंत्री मातृत्व दिवस के अवसर पर सोमवार को क्षेत्र के सभी राजकीय चिकित्सालयों में विशेष स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान गर्भवती महिलाओं का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें आवश्यक परामर्श व दवाइयां प्रदान की गईं।

सीएचसी शक्करगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में चिकित्सक डॉ. युवराज चौधरी ने बताया कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने और गर्भवती महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मातृत्व दिवस पर नियमित जांच को अनिवार्य किया गया है। उन्होंने जानकारी दी कि यहां कुल 78 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई।

इसी प्रकार टिटोड़ा पीएचसी में प्रभारी चिकित्सक डॉ. मयंक झंवर की देखरेख में महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से महिलाओं को गुड़ और चना वितरित किया गया। साथ ही मां-बावचर काटे गए और लाभार्थियों को इसकी जानकारी भी प्रदान की गई।

डॉ. झंवर ने गर्भवती महिलाओं से अपील की कि वे समय-समय पर स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर जांच कराएं और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं।

कार्यक्रम में सीएचओ अनिता गुर्जर, एएनएम निर्मला मीना, सोना मीना, किशन मीना, दिनेश कुमार सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News