
भीलवाड़ा | गाँधी नगर स्थित शनि मंदिर पर शनिवार को शनि अमावस्या पर 551 किलो खीर का भोग लगेगा. शनिवार को अमावस्या का महायोग मिला है जो हजारों वर्षों उपरांत ऐसा महासंयोग आता है मंदिर समिति के संयोजक कवि रामनिवास रोनी राज ने बताया कि शनि देव का बहुत बड़ा राशि परिवर्तन कुंभ राशि से मीन राशि में जहाँ रहे हे इस दिन सभी भक्तो को पूजा अर्चना कर तिल तेल उड़द व तेल आदि चढ़ाने से बड़ा लाभ मिलता है साथ ही गुड चना चढ़ाने से सारे पाप नष्ट हो जाते हैं मंदिर में प्रातः 11.15 बजे मुख्य मूर्ति को पंचामृत से स्नान करवाया जाएगा और 51 किलों तेलअभिषेक किया जायेगा.पुजारी हीरा जोशी ने बताया कि मंदिर में साज सजावट रंग-बिरंगे फूलों व गुब्बारे से की जाएगी.. इस महायोग में जातक विधिवत विधान से शांति पाठ करवा कर अपने भाग्य को बदल सकते हैं पुजारी देवेंद्र जोशी लक्ष्मण जोशी ने श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान मे रखते हुए माकूल व्यवस्था में लगे हुए