अफीम के खेतों की मेड़ पर माताजी नाणा पूजा की स्थापना की

By :  vijay
Update: 2025-02-24 07:39 GMT

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे सहित सोपुरा, सालरिया, ड़साणिया का खेड़ा, बड़ला, बनकाखेड़ा, खजीना, होलिरड़ा आदि कई गांवों में इन दिनों अफीम के खेतों में पौधों पर डोडे़ बनने की प्रक्रिया चल रही हैं । अफीम की पौधों में चीरा लगाने से पहले खेत की मेड़ पर माताजी की स्थापना करते हैं । जिसे स्थानीय भाषा में नाणा पूजन कहा जाता है । अफीम काश्तकार बद्रीलाल जाट ने बताया कि खेतों में अफीम के पौधों पर डोडे पकने की प्रक्रिया चल रहे हैं । इसके लिए खेतों में ( नाणा ) माता जी की पूजा अर्चना की । रविवार व मंगलवार का दिन शुभ होने से इस दिन को शुभ मानते हुए अफीम के खेतों में माताजी की स्थापना की जाती है । इसके बाद पके हुए डोडो पर चीरा लगाया जाता है । अफीम के खेत की मेड़ पर नाणा की पुजा अर्चना करके मुहुर्त के लिए पांच व सात डोडा की पूजा की जाती है । अब कुछ दिनों बाद से चीरा लगाने की प्रक्रिया नियमत रुप से चलेगी । वहीं अफीम काश्तकार खेत की मेड पर 7 या 9 माताजी की स्थापना करते हैं ।।

Similar News