एसोसिएशन ऑफ संगठन की कार्यशाला का आयोजन

By :  vijay
Update: 2025-06-17 09:04 GMT
एसोसिएशन ऑफ  संगठन  की कार्यशाला का आयोजन
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा | एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल, संगठन राजस्थान की एक कार्यशाला का आयोजन सिंगोली में आयोजित की गई। जिसमें RTE प्रवेश, प्रवेश रजिस्टर संधारण, क्लेम बिल, कोर्ट केस, फीस निर्धारण आदि बिंदुओं पर संगठन के RTE प्रभारी पूरण प्रकाश जोशी ने विस्तृत चर्चा की। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष सी पी डीडवानिया ने संगठन में सदस्य जोड़ने पर जोर दिया।

उक्त बैठक में जिले के लगभग 100 सदस्यों ने भाग लिया।

सीबीईओ ऑफिस से श्री राम कुमार जी ने बैठक में विभागीय नियमों की जानकारी प्रदान की।

बैठक में मांडलगढ़ से ब्लॉक अध्यक्ष राजीव सारस्वत, शाहपुरा से ब्लॉक अध्यक्ष राजा राम ,रायपुर से भंवर कुमावत, मांडल से चंद्र प्रकाश,गंगापुर से प्रकाश और विनोद , संजय ,कमल किशोर ,वीरेंद्र कुमार,गोपाल सोनी

आदि संचालक उपस्थित हुए।

Similar News