पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी ने किया विद्यालय का औचक निरीक्षण

Update: 2025-11-24 10:01 GMT

ज़ोर का खेड़ा(नंदराय) 1 नवम्बर 2025 से शाला संबलन ऐप में नए प्रश्न और टिकट जोड़े गए हैं, जिनका उद्देश्य विद्यालयों में शैक्षणिक प्रदर्शन और learning outcomes पर विशेष ध्यान केंद्रित करना है। जिसके तहत आज दिनांक 24 नवंबर 2025 को नंदराय PEEO   शंकर लाल जाट द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जोर का खेड़ा में निरीक्षण किया गया।संबलन विज़िट के दौरान शैक्षणिक अवलोकन को प्राथमिकता दी गई।और विद्यालय स्तर पर समस्याओं के समाधान को सुनिश्चित किया गया।

शाला संबलन रिपोर्ट राजस्थान का संबंध शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों के निरीक्षण और मूल्यांकन से है, जिसे एक मोबाइल ऐप, शाला संबलन ऐप, के माध्यम से किया जाता है। इस ऐप का उपयोग स्कूलों की शैक्षणिक गुणवत्ता की जाँच के लिए किया जाता है, जिसमें शिक्षकों, छात्रों और विद्यालय की गतिविधियों की निगरानी शामिल है। रिपोर्ट में शैक्षणिक प्रदर्शन, लर्निंग आउटकम, और टिकट समाधान जैसी जानकारी होती है।इस दौरान प्रधानाध्यापिका व स्टाफ उपस्थित रहे

Similar News