भीलवाड़ा |विधानसभा जयपुर में विधायक लादू लाल पितलिया और पत्रकार प्रकाश चंद्र खारोल (भीलवाड़ा) के बीच हुई वार्ता में ग्राम पंचायत चीड़ खेड़ा से जुड़ी अहम समस्याओं पर चर्चा की गई। गौरतलब है कि ग्राम पंचायत चीड़ खेड़ा में नरेगा योजना के तहत खेल मैदान व श्मशान घाट हेतु टीन शेड का सेक्सन तो निकल गया था, लेकिन 4 साल बीत जाने के बाद भी यह कार्य शुरू नहीं हो पाया।
इस मुद्दे पर विधायक लादू लाल पितलिया ने संबंधित ठेकेदार सुंदर लाल जाट से बात कर पेंडिंग पड़े कार्य को तुरंत प्रभाव से शुरू करवाने के निर्देश दिए। पत्रकार प्रकाश चंद्र खारोल ने बताया कि बाड़ा गांव में श्मशान घाट व टीन शेड की तत्काल आवश्यकता है। जिस पर विधायक ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इसका सेक्सन निकाल कर कार्य शुरू करवाया जाएगा। इसके साथ ही विधायक ने यह भी घोषणा की कि आमली क्षेत्र में शीघ्र ही पशु चिकित्सक की नियुक्ति की जाएगी, जिससे पशुओं का समय पर इलाज संभव हो सके।