शिविर में लोगों को मिल रही SIR फॉर्म भरने की सुविधा

Update: 2025-11-24 07:34 GMT

भीलवाड़ा |विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम के तहत आर्य समाज मंदिर, प्रताप टॉकीज के सामने आयोजित शिविर में आज भीलवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की भाग संख्या 108 के मतदाताओं को एसआईआर फॉर्म भरने, जमा कराने तथा 2002 की मतदाता सूची में नाम खोजने की सुविधा प्रदान की गई।

सुपरवाइजर योगेश दाधीच के निर्देशन में आयोजित हो रहे शिविर में बीएलओ देव किशन सुथार, सहायक मीनाक्षी शर्मा, कम्प्यूटर अनुदेशक अजय कुमार तथा खालिद हुसैन अंसारी द्वारा भाग संख्या 108 के मतदाताओं को फॉर्म वितरण, वर्ष 2002 की मतदाता सूची में नाम ढूंढने, फॉर्म भरने तथा उन्हें डिजिटल करने का कार्य निरंतर किया जा रहा है।सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक चलने वाले इस शिविर में फॉर्म-6, फॉर्म-7, फॉर्म-8 आदि भरवाने, जाँच करने और ऑनलाइन मार्किंग (Distributed & Digitized Mark) की प्रक्रिया को पूर्ण किया जा रहा है। शिविर में विशेष रूप से यह सुनिश्चित किया जआ रहा है कि हर पात्र व्यक्ति को मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ने, संशोधन कराने, हटवाने या स्थानांतरण के लिए आवश्यक सहायता समय पर मिल सके। शिविर में लोगों का उत्साह देखते ही बनता है। पात्र मतदाताओं ने बताया कि सभी सुविधाएँ एक ही स्थान पर उपलब्ध होने से प्रक्रिया सरल एवं सहज हुई है।

Similar News