भीलवाड़ा शहर में होली का माहौल परवान पर है. कई जगह फाग उत्सव की धूम है. ब्रज में हिलरी रे रसिया, हो हो होरी बरजोरी रे रसिया आदि सरीखे भजनों से पूरा पांडाल गुंजायमान हो गया. संतोष कॉलोनी भंडारी ब्लॉक महिला मंडल द्वारा उत्सव का आयोजन किया गया. इस अवसर पर महिलाओं के समूह ने उत्साह एवं उमंग से फाग उत्सव मनाया. श्रद्धालुओं ने सबसे पहले ठाकुरजी का बेवाण हठीले हनुमान चारभुजा मन्दिर से फ़ाग प्रांगण पर लाये। ठाकुर जी को गुलाल से फाग खेलाकर शुरू किया. इसके बाद फाग उत्सव से संबंधित भजनों की सुर लहरिया बिखेरी कर माहौल को होलीमय कर दिया.
इस दौरान महिलाएं फगनिया की एक जैसी ड्रेस पहने हुए नजर आईं. महिलाओं ने ठाकुरजी के भजनों पर नृत्य करते हुए भी दिखाई दिए. इनमें से कॉलोनी की रेखा शर्मा कृष्णऔर किरण सोनी राधा का स्वांग बनकर फूलों और गुलाल से होली खेली जो सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र रही ।