महबूब की पुलिस से निकाली परेड वीडियो क्रेडिट पवन
भीलवाड़ा। छेड़छाड़ करने वाले एक युवक को पुलिस ने तत्काल ही सबक सिखाते हुए उसकी पैदल परेड कर डाली। युवक ने शर्मिन्दा होते हुए भविष्य में ऐसी गलती नहीं करने का वादा किया।
जानकारी के अनुसार, माहरुफ पुत्र अब्दुल महबूब (20 वर्ष), निवासी भिनाय (जिला अजमेर), हाल मुकाम लाल खान जी का खेड़ा (मांडल), ने जोधड़ास फाटक स्थित एक नर्सिंग कॉलेज की छात्रा से छेड़छाड़ की। पीड़िता ने उसी समय सदर थाना पुलिस को सूचना दी।
शिकायत मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी माहरुफ खान को पकड़ लिया। पुलिस ने पहले मौके पर ही उसे सबक सिखाया, फिर मौका तस्दीक कराने के लिए आरोपी को सुखाड़िया सर्किल से लेकर कॉलेज तक पैदल मार्च करवाया।
इस दौरान आरोपी लंगड़ाकर चलता नजर आया और अपनी करतूत पर शर्मिन्दगी महसूस की। उसे देखने राहगीरों की भीड़ उमड़ पड़ी। कई लोगों ने घटना को अपने मोबाइल में कैद किया।