भीलवाड़ा । युवा जनहित सेवा समिति ने इस्लामिया स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र गांधी नगर में पोलियो टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर युवा नेता निशार सिलावट, अध्यक्ष कय्युम मोहम्मद सक्का, सचिव अब्दुल रहीम कुरैशी और कोषाध्यक्ष मोहम्मद यासीन घोसी ने बच्चों को दवा पिलाई और उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने पर जोर दिया।
कय्युम मोहम्मद सक्का, अध्यक्ष, युवा जनहित सेवा समिति, ने सभी माता-पिता से अपील की कि वे अपने बच्चों को समय पर पोलियो की खुराक अवश्य दिलवाएं, ताकि बीमारी को पूरी तरह खत्म किया जा सके।