श्री राम महायज्ञ और कथा का पोस्टर हुआ विमोचन

Update: 2025-11-22 06:31 GMT

भीलवाड़ा |श्री राम महायज्ञ सेवा समिति के प्रदीप चौधरी ने बताया कि अनन्त विभुषित जगद्‌गुरू   रामानन्दाचार्य  महाराज की 726 वीं 

जन्मोत्सव पर विश्व कल्याणार्थ पंच कुण्डीय  राम मारुति महायज्ञ श्रीमद् भागवत् कथा के पोस्टर का विमोचन आज सुबह महंत  जागेश्वर दास महाराज,यूडीएच मंत्री झाबर सिंह जी खर्रा, विधायक अशोक कोठारी, महापौर राकेश पाठक, कैलाश मूंदड़ा, प्रकाश सांगावत,बद्री लाल सोमानी,लादू दास, केदार वैष्णव,सतीश वैष्णव,रामपाल शर्मा,सुनील ,लादू दास चारभुजा पेंट, प्रेम दास, शंभु दास, सीता राम वैष्णव,दीपक वैष्णव आदि उपस्थित थे। सेवा समिति ने बताया कि श्री सिद्धबली हनुमान मंदिर देवदास जी की बगीची में 2 जनवरी से 9 जनवरी तक श्रीराम महायज्ञ आयोजित किया जा रहा है इस यज्ञ में राजस्थान से सभी संतों का आगमन होगा विश्व के कल्याण और सनातन धर्म के लिए यह महायज्ञ किया जा रहा है यूडीएच मंत्री खर्रा ने बताया कि महायज्ञ करवाने से वातावरण शुद्ध होता हैं

Similar News