पुरावत इतिहास पुस्तक विमोचन की तैयारी अंतिम दौर में

By :  vijay
Update: 2024-09-06 14:48 GMT



भीलवाड़ा। पुरावत इतिहास संकलन समिति, प्रताप शोध संस्थान एवं भूपाल नोबल्स संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में पुरावतों का इतिहास पुस्तक का विमोचन नाथद्वारा विधायक कुँवर विश्वराज सिंह के सानिध्य में 8 सितंबर को होगा।

समिति के अध्यक्ष नारायण सिंह सालमपुरा ने बताया कि विमोचन समारोह के मुख्य अतिथि साढ़े दस बजे उदयपुर से सर्किट पहुँचेंगे। यहां समाज के विभिन्न संगठनों एवं ठिकानेदारों द्वारा उनका भव्य स्वागत कर नजराना पेश किया जाएगा। इसके बाद एकत्रित समाजजनों द्वारा विशाल वाहन रैली निकाली जाएगी, जो नगर निगम स्थित समारोह स्थल पर संपन्न होगी। समारोह में कर्नल शिव सिंह कच्छेर, महेन्द्र सिंह आगरिया, मोहब्बत सिंह रुपाखेड़ी, प्रद्युम्न सिंह मंगरोप, उदय सिंह सालमपुरा, प्रदीप कुमार सिंह सिंगोली, भँवर सिंह आटूण व चंद्रवीर सिंह गुरलाँ सहित गुजरात, चितौड़गढ़ व उदयपुर के विभिन्न ठिकानों से सैंकड़ो समाजजन शिरकत करेंगे। समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप समिति उपाध्यक्ष भोपाल सिंह देवली, मंजीत सिंह मंगरोप एवं विजय सिंह हरणी द्वारा दिया जा रहा है।

Similar News