प्रतियोगिताओ मे भाग लेने वालो को किया पारितोषिक वितरण
भीलवाडा। सुवाणा कस्बे स्थित श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के उपासरे शीतल भवन मे पयुर्षण पर्व को लेकर पिछले 8 दिनो से चल रही विभिन्न प्रतियोगिताओ मे भाग लेने वालो को पारितोषिक का वितरण किया गया। जानकारी के अनुसार पयुर्षण पर्व के 8 दिनो के दौरान श्री शीतल स्वाध्याय संघ भीलवाड़ा की और से आई स्वाध्यायी सौरम बाई फाफरिया निवासी रतनगढ हाल इन्दौर, अनामिका नाबेड़ा निवासी धारड़ी एवं शिखा सुराणा निवासी कदवासा वाया बेगूं द्वारा आयोेजित करवाई गई प्रतियोगिताओ मे प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय आने वालो को पुरूस्कार प्रदान किये गये।
प्रतियोगिताओ मे तीन शब्द पर जय महावीर बोलना, बच्चो के वर्ग में प्रथम लविश जैन,द्वितीय प्रवल जैन, तृतीय माही जैन, धार्मिक प्रश्न प्रतियोगिता,महिला वर्ग मे प्रथम शीला सुराणा,द्वितीय निर्मला चपलोत व तृतीय मीना चपलोत, तिक्खुतो से वंदना प्रतियोगिता, बच्चो मे प्रथम माही जैन,द्वितीय साना जैन व तृतीय प्रवल जैन, साधु को गोचरी में क्या बहराते है प्रतियोगिता महिला वर्म मे प्रथम विमला हिंगड,द्वितीय प्रियंका चपलोत व तृतीय सरोज हिंगड,दयाव्रत प्रतियोगिता,महिला वर्ग मे प्रथम कंचन देवी चपलोत,मंजू देवी चपलोत, द्वितीय लाड देवी चपलोत, लाड देवी,चार गति प्रतियोगिता बच्चो मे प्रथम अक्षिता जैन, द्वितीय साना जैन, तृतीय जिनिक्षा जैन,महिलाओ मे प्रथम कंचन देवी चपलोत,द्वितीय मंजू देवी चपलोत व तृतीय सरोज चपलोत, नवकार मंत्र लिखित प्रतियोगिता बच्चो में प्रथम लविश जैन,द्वितीय यश जैन, महिलाओ मे प्रथम निर्मला चपलोत,द्वितीय मीना चपलोत,तृतीय शीला सुराणा, आसन प्रतियोगिता बच्चो मे प्रथम अक्षिता जैन,द्वितीय मिष्ठी जैन,तृतीय क्रिषिका जैन, शब्द सुधारक प्रतियोगिता में महिला वर्ग मे प्रथम श्रुति खारीवाल,द्वितीय गजल हिंगड, तृतीय विजयलक्ष्मी हिगंड,साधक प्रतियोगिता बच्चो मे प्रथम लविश जैन,द्वितीय प्रवल जैन,तृतीय अवनि जैन,स्वास्तिक प्रतियोगिता महिलाओ मे प्रथम खुशबू जैन,द्वितीय श्रुति खारीवाल,तृतीय निर्मला चपलोत, मोक्ष की यात्रा प्रतियोगिता बच्चो में प्रथम यश जैन, द्वितीय मानसी जैन, महिला वर्ग मे प्रथम सीमा चपलोत,द्वितीय मीना चपलोत,तृतीय सीमा खारीवाल रही। सभी महिलाओ व बच्चो को पुरूस्कार वितरित किये गयें, साथ ही बालक यश खारीवाल द्वारा तेले की तपस्या करने पर चोबीसी का कार्यक्रम रखा गया था।