गुरलां में देवनारायण भगवान का जुलुस निकाला, भादवा में अखंड ज्योत चली

Update: 2025-09-11 14:03 GMT

गुरला :-(बद्री लाल माली)भीलवाड़ा जिले में हाईवे 758 स्थित गुरला देव मगरी देव नारायण भगवान की भादवा महिने में अखंड ज्योत चलाईं गई। भगवान देवनारायण का भव्य जुलूस निकाला गया। गुरला स्थित देवनारायण भगवान के हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य जुलूस में शामिल पुरूष और महिलाओं ने डीजे पर गाते नाचते पुष्प वर्षा करते हुए ,पूरे गाँव में हर चौराहे पर नाचते हुए जुलूस निकाला और देवनारायण भगवान की सेवा व तस्वीर को घोड़े पर सवार होकर लोग गुलाल व पुष्प वर्षा करते हुए चल रहे थे। जुलुस देवनारायण मंदिर से प्रारंभ होकर बस स्टेंड स्थित सदा शिव मंदिर, बड़ा मंदिर, जैन मंदिर ,सहकारी समिति, रामदेव मंदिर से होकर फिर से देवनारायण मन्दिर तक गए और देवनारायण मन्दिर पर रात्रि को बगड़ावत कार्यक्रम का आयोजन हुआ और सुबह महाप्रशादी का आयोजन गुरलाँ के स्कूल बच्चों को भोजन भी कराया । विष्णु त्रिपाठी सांवरमल तेली जगदिश भोपाजी रामचन्द्र सुवालका शंकर लाल गुर्जर लालु राम गुर्जर राजु सेन सुरेश प्रजापत मेरू गुर्जर राधे श्याम सेणा संपत तेली किसन गुर्जर भोपा जी इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए देव भक्त व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Similar News