सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आकोला क्षतिग्रस्त पुलिया पर लगाये रेडियम व संकेतक
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बड़लियास थाना पुलिस के द्वारा आज आकोला बनास नदी की क्षतिग्रस्त पुलिया पर रेडियम व संकेतक लगाये । बड़लियास थाना सब इंस्पेक्टर महेंद्र मीणा ने बताया कि फलौदी में हुई सड़क दुर्घटना के बाद सड़क सुरक्षा सत्ता के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग, एक्सप्रेस वे, भारतमाला, राज्य राजमार्गों पर शुरू व समाप्त होने संबंधित यातायात बोर्ड लगाने के दिशा निर्देश पर आज सवाईपुर-बड़लियास मार्ग पर आकोला बनास नदी की क्षतिग्रस्त पुलिया पर दोनों तरफ रेडियम व संकेतक बोर्ड लगाए गए, ताकि कोई दुर्घटना हो सके । इस दौरान बड़लियास थाना व सवाईपुर चौकी पुलिस का जाप्ता मौजूद रहा ।।