भीलवाड़ा में बारिश का कहर, विधायक कानावत ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा
फूलियाकलां राजेश शर्मा।क्षेत्रीय विधायक वीरेन्द्र सिंह कानावत ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में लगातार भारी बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद शनिवार को स्थानीय पंचायत समिति सभागार में उन्होंने उपखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की।
बैठक में सिचाई विभाग, पीडब्ल्यूडी, पंचायतराज, राजस्व, विद्युत और जलदाय विभाग के अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने बताया कि शत-प्रतिशत फसल बर्बाद हो चुकी है और ऑनलाइन गिरदावरी करने से उचित मुआवजा समय पर नहीं मिल पा रहा है। विधायक कानावत ने सोमवार को विधानसभा में किसानों की मांग उठाने का भरोसा दिया।
साथ ही बैठक में कई टूटी सड़कों जैसे भिनाय–बांदनवाड़ा, गोपालपुरा मार्ग, छछूंदरा–बांदनवाड़ा लिंक रोड, रतनपुरा–शिवनगर, गुढ़ा कलां–गुढ़ाखुर्द, चापानेरी–नांदसी आदि की स्थिति पर चर्चा हुई। विधायक ने पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता को बरसात के बाद मरम्मत कराने और फिलहाल वैकल्पिक मार्ग खोलने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर प्रधान सम्पतराज लोढा, तहसीलदार नीलम राठौड़, विकास अधिकारी अर्जुन सिंह शेखावत, सहायक अभियंता सागर शर्मा, विद्युत विभाग के सहायक अभियंता एम एन मंसुरी, मंडल अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा और अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।