राजवीर का राजस्थान वॉलीबाल टीम में चयन

Update: 2025-11-06 06:58 GMT

भीलवाड़ा स्पोर्ट्स क्लब भीलवाड़ा के होनहार वॉलीबाल खिलाड़ी राजवीर सिंह राठौङ का स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में दिनांक 13 नवम्बर से 18 नवम्बर 25 तक नरसिंहपुर (मध्यप्रदेश) में आयोजित होने वाली स्कूली अंडर 19 राष्ट्रीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में चयन हुआ। स्पोर्ट्स क्लब के कोच फारुख पठान ने बताया की इस प्रतियोगिता में राजवीर मिडिल ब्लॉकर की पोजीशन पर खेलेंगे। स्पोर्ट्स क्लब के सेकेट्री चेनसुख समदानी ने बताया की राजवीर पांचला सिद्धा, खींवसर (नागोर) में राज्यदल के साथ प्रशिक्षण प्राप्त कर 11 नवम्बर को नरसिंहपुर (मध्यप्रदेश)के लिये रवाना होंगे। क्लब के हेड कोच बलवीर सिंह यादव ने बताया की राजवीर वर्तमान मे भारतीय खेल प्राधिकरण संस्थान द्वारा संचालित राष्ट्रीय उत्कृष्ट वॉलीबाल संस्थान बेंगलोर मे सर्बिया के कोच ड्रेगन मिहाल्वोलिक से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है l 

Similar News