हमीरगढ़ में निकली राम रेवाड़ी
भीलवाड़ा (राजाराम वैष्णव) हमीरगढ़ में जलझूलनी एकादशी पर शनिवार को रामरेवाडिय़ां निकाली गईं। बेवाण में ठाकुरजी को विराजित कर जल विहार कराया गया। नगरपालिका में शाम को बैंडबाजों के साथ 13 बेवाणों की सामूहिक शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में राधा-कृष्ण मंदिर, काबरा मंदिर, सांवरिया मंदिर, रावला मंदिर, बड़ा मंदिर, चारभुजा मंदिर, नृसिंह मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, लक्ष्मीनाथ मंदिर, राम-जानकी मंदिर, द्वारकाधीश मंदिर व रघुनाथद्वारा मंदिर के बेवाण शामिल थे।
कमल सागर तालाब पर ठाकुरजी को जल विहार कराया। आरती के बाद शोभायात्रा फिर से मंदिर पहुंची जहा प्रसाद विरतण हुआ। ग्रामवासियों ने बताया कि बरसों से चली आ रही परम्परा जिसमे ठाकुर जी की सवारी शाही ठाठ बाट से निकलती है ठाकुर जी और भक्तो इतना लगाव व आस्था है कि स्वयं ठाकुर जी बेवाण में बैठकर मन्दिर के बाहर भक्तो को दर्शन देते है व भक्तो द्वारा चारभुजानाथ को झुलन झुलाया जाता है शोभायात्रा को लेकर सभी श्रद्धालुओं में खास उत्साह देखा गया।
इस दौरान पुलिस प्रशासन शोभायात्रा में मुस्तैद रहे। भक्त आनंद से सरोवर होकर चारभुजानाथ के जयकारे करते हुए ठाकुर जी के संग रंग गुलाल खेलते हुए, हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की...एवं ठाकुर जी की आरती की। इस दौरान रावला छोटा बन्ना हर्ष प्रदीप सिंह, महंत रामसागर दास, रतन लाल मंडोवरा आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।