रामपुरा आगुचा माइंस द्वारा किसान दिवस का आयोजन

Update: 2025-12-24 10:50 GMT

भीलवाड़ा |हिन्दुस्तान जिंक एवं बायफ संस्था के सयुक्त तत्वाधान में समाधान परियोजना एवं तांबावती नगरी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी द्वारा किसान दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य अथिति आरएस अधिकारी, कृषि मण्डी समिति, गुलाबपुरा ओ.पी.बैरवा, आईबीयू सीईओ रामपुरा आगुचा, राम मुरारी, सीएसआर हेड भुवनेश शर्मा, कृषि अधिकारी, कृषि विभाग प्रभु लाल, कृषि अधिकारी, कृषि विभाग रामलाल , नोडल अधिकारी, पशु चिकित्सा विभाग, हुरडा मो. रफीक, कृषि पर्यवेक्षक दूदा राम गुर्जर, रासी सीड्स - क्षेत्रीय फसल प्रबंधक, भीलवाड़ा जगदीश शर्मा, टीएम रासी सीड्स, भीलवाड़ा अनुज पाटीदार उपस्थित थे। कार्यक्रम में 100 से अधिक किसानो ने भाग लिया।

प्रभु लाल एवं रामलाल ने किसानों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बेहतर फसल पैदावार के लिए मिट्टी के पोषण को बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया। डॉ. मोह. रफीक ने किसानों को वैज्ञानिक पशुधन प्रबंधन तरीकों के बारे में जानकारी दी, जिसमें टीकाकरण, डीवर्मिंग और मिनरल मिक्सचर का उपयोग शामिल है। ओ.पी. बैरवा ने किसानों को एफपीओ में सक्रिय रूप से शामिल होने और अलग-अलग एफपीओ से जुड़ी योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया। राम मुरारी एवं भुवनेश शर्मा ने समाधान प्रोजेक्ट की प्रगति के बारे में अपडेट शेयर किए और किसानों को उनके लगातार सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

प्रगतिशील किसानों ने सब्जी और फल प्रदर्शनी के जरिए अपनी उपज प्रदर्शित की, जिसकी अतिथियों ने सराहना की। प्रोजेक्ट प्रतिनिधियों ने समाधान प्रोजेक्ट के उद्देश्यों और मुख्य कार्य पर रोशनी डाली, जिसमें क्लाइमेट-स्मार्ट खेती, पशुधन विकास और किसानों की आय बढ़ाने पर जोर दिया गया। किसानों के कल्याण और सशक्तिकरण के लिए चैधरी चरण सिंह जी के जीवन और योगदान पर विशेष बल दिया। बेहतरीन काम और नए तरीकों को पहचानने के लिए, प्रगतिशील किसानों को द्वारा सम्मानित किया गया और पुरस्कार दिए गए।

Similar News