सांवलिया सेठ मंदिर में भगवान का रासबिहारी श्रृंगार, ठाकुर जी के झूले पर दर्शन

By :  vijay
Update: 2025-07-13 15:30 GMT
सांवलिया सेठ मंदिर में भगवान का रासबिहारी श्रृंगार, ठाकुर जी के झूले पर दर्शन
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा,  । धर्मनगरी भीलवाड़ा में सावन मास की भक्तिमय बेला के बीच, श्री सांवलिया सेठ मंदिर ट्रस्ट, नोगांवा द्वारा माधव गोशाला स्थित सांवलिया सेठ मंदिर में रविवार को भगवान सांवलिया सेठ की मुख्य प्रतिमा का मनोहारी रासबिहारी रूप में श्रृंगार किया गया। इसके साथ ही सावन में अलग से विराजित ठाकुर जी के विशेष झूला दर्शन जारी है जो श्रद्धालुओं का मन मोह रहे है। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडानी ने बताया कि सावन के पवित्र महीने में भगवान के विशेष दर्शनों का क्रम जारी है। इसी कड़ी में रविवार को श्रृंगार पुजारी दीपक पाराशर एवं आनंद पाराशर ने अपने हाथों से भगवान सांवलिया सेठ की मुख्य प्रतिमा का अद्भुत रासबिहारी श्रृंगार किया। भगवान की छवि अत्यंत मोहक और अलौकिक लग रही थी। प्रातः काल से ही मंदिर में भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया था। भगवान सांवलिया सेठ की मुख्य प्रतिमा के रासबिहारी स्वरूप के दर्शन कर श्रद्धालु निहाल हो गए। वहीं, मंदिर में एक अलग स्थान पर सजे आकर्षक झूले पर विराजित लड्डू गोपाल के दर्शनों के लिए भी भक्तों की कतारें लगी रहीं। हर कोई इस अनुपम रूप को अपने हृदय में बसा लेना चाहता था। मंदिर परिसर भगवान के जयकारों और भजनों की स्वर लहरियों से गुंजायमान रहा, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। सावन मास में झूला दर्शनों का विशेष महत्व माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इन दिनों भगवान झूले पर विराजित होकर अपने भक्तों को दर्शन देते हैं और उनकी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। श्री सांवलिया सेठ मंदिर में हो रहे ये विशेष आयोजन श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण कर रहे हैं। मंदिर ट्रस्ट द्वारा भक्तों की सुविधा और सुगम दर्शन के लिए समुचित व्यवस्थाएं की गई हैं। यह उत्सव सिर्फ धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि सामुदायिक सौहार्द और एकजुटता का भी प्रतीक है, जहां विभिन्न आयु वर्ग के लोग एक साथ आकर भक्ति और श्रद्धा के रंग में रंग जाते हैं। सांवलिया सेठ के रासबिहारी श्रृंगार और लड्डू गोपाल के झूला दर्शन कर भक्तजन अपने आप को धन्य महसूस कर रहे थे। सावन भर चलने वाले इन विशेष दर्शनों के दौरान प्रतिदिन भगवान के अलग-अलग आकर्षक स्वरूपों के दर्शन की व्यवस्था की गई है, जिसका लाभ बड़ी संख्या में श्रद्धालु ले रहे हैं।

Tags:    

Similar News