किशनावतों की खेड़ी में जलभराव से मोहल्लेवासी परेशान, शिकायत के बाद भी नहीं हुआ समाधान

भीलवाड़ा । किशनावतों की खेड़ी, वार्ड नंबर 7 के निवासी शेर सिंह चौहान, महेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि समस्त मोहल्लेवासी नाला ब्लॉक होने की वजह से भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं। नाला जाम होने के कारण सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे पूरे मोहल्ले में कीचड़ फैल गया है। पानी के जमा होने से जीव-जंतु और बदबू घरों में आ रही है, जिससे निवासियों का जीवन दूभर हो गया है।
मोहल्लेवासियों का कहना है कि यह समस्या काफी समय से बनी हुई है और इसके कारण बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ गया है। स्थानीय निवासियों ने इस समस्या को लेकर कई बार शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है। उनका यह भी आरोप है कि नालियों और सड़कों की सफाई भी समय पर नहीं होती है, जिसके कारण स्थिति और भी खराब हो गई है। मोहल्लेवासियों ने प्रशासन को इस पर ध्यान देकर जल्द से जल्द इसका समाधान करावें। वे चाहते हैं कि नाले को साफ किया जाए व पानी निकासी की व्यवस्था करें और सड़कों को दुरुस्त किया जाए ताकि उन्हें इस परेशानी से मुक्ति मिल सके।