बागोर बरदी चंद जीनगर |अमरगढ पंचायत मे पं. दिनदयाल उपाध्याय लोक अदालत न्याय राजस्व आपके द्वार शिविर मे लोगो को राहत मिली , बुधवार सचिव करतारसिंह ने बताया की अमरगढ पंचायत भवन मे आज क्षेत्र के लोगो को राहत शिविर का आयोजन किया उसमे पंचायत क्षेत्र से आए किसानो के राजस्व रेकार्ड के कामकाज से राहत मिलने से किसान की खुसी का ठिकाना नही रहा ।
वही एस डी एम छोटेलाल शर्मा ने शिविर मे आए ग़ामिणो की सिकायते सुन कर हाथोंहाथ समाधान किया
शिविर का सुबह दस बजे सरपंच जगदीश कलावती सुवालका की अध्यक्षता मे सुभारम्भ किया
ईस मोके पर तहसीलदार लक्ष्मी नारायण शर्मा नायबतहसिलदार बलवीरसिंह विडियों गुलाब सिंह गुर्जर पटवारी सुरेंद्र कुमार नरेगा सचिव मेहद़ सिंह के साथ राजस्व अधिकारी एवं सभी विभागों के अधिकारी मोजुद थे ।