वाटर पार्क में तोड़फोड़ के भीलवाड़ा के तीन आरोपियों पर 50-50 रुपए का इनाम घोषित
चित्तौड़गढ़ (हलचल) चित्तौड़गढ़ पुलिस ने गंगरार क्षेत्र में वाटर पार्क पर हमला कर तोड़फोड़ करने के तीन आरोपियों के खिलाफ मात्र 50-50 रुपए का इनाम घोषित किया है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने सोमवार को एक आदेश जारी कर भीलवाड़ा के सदर थाना अंतर्गत डंठल ग्राम निवासी राहुल चौधरी विशाल जाट और रोशन जाट की जानकारी देना है गिरफ्तार करवाने वाले को ₹50 का इनाम देने की घोषणा की है पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी आदेश मैं कहां गया कि इन तीनों आरोपियों की तलाश है और यह घटना के बाद से फरार हैं।
उल्लेखनीय की वाटर पार्क में आरोपियों ने जेसीबी से तोड़फोड़ और मारपीट की थी जिससे लोगों में दहशत पैदा हो गई घटना के बाद से तीनों फरार है जबकि उनके कुछ साथी पहले पकड़े जा चुके हैं ।