सड़क निर्माण डेढ़ साल में ही उखड़ा, राहगीरों की बढ़ी परेशानी; जिम्मेदारों पर उठे सवाल

Update: 2025-08-18 06:51 GMT

सवाईपुर (सांवर वैष्णव)। निकटवर्ती ग्राम पंचायत सातोला का खेड़ा में सालरिया से ककरोलिया माफी तक सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा बनवाई गई सड़क निर्माण के महज डेढ़ साल बाद ही जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गई है, जिससे राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार ने सितंबर 2023 में इस सड़क के निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी की थी। यह कार्य फरवरी 2024 में पूर्ण हुआ, जिसकी कुल लागत लगभग 195 लाख रुपए रही। हालांकि, निर्माण के इतने कम समय बाद ही सड़क का खराब होना गुणवत्ता पर सवाल खड़े करता है।

भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य कालूलाल सुवालका ने बताया कि यह मार्ग पूर्व में काफी जर्जर था। सालरिया से ककरोलिया माफी होते हुए पंचायत मुख्यालय सातोला का खेड़ा तक पहुंचना ग्रामीणों के लिए बड़ी चुनौती था। जनप्रतिनिधियों की मांग पर यह सड़क स्वीकृत हुई, जिसमें कुल 260 लाख रुपए की राशि स्वीकृत हुई, जिसमें से 195 लाख खर्च कर सड़क निर्माण कार्य पूर्ण किया गया। लेकिन निर्माण कार्य में अनियमितता के चलते यह सड़क कुछ ही महीनों में टूटने लगी है।

सालरिया में नालियों का अभाव बना समस्या

सालरिया गांव में सड़क तो बना दी गई, लेकिन नालियों का निर्माण नहीं होने से घरों का गंदा पानी सीधे सड़क पर बह रहा है। इससे न सिर्फ ग्रामीणों को असुविधा हो रही है, बल्कि गंदगी के कारण **मच्छरों के पनपने** और बीमारियों के फैलने का खतरा भी मंडरा रहा है।

जिम्मेदारों से संपर्क का प्रयास विफल

जब इस संबंध में जानकारी के लिए सहायक अभियंता सोहनलाल बैरवा से संपर्क करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

स्थानीय लोगों की मांग

ग्रामीणों ने सड़क की गुणवत्ता की जांच कर ठेकेदार व संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही दोबारा न हो और आमजन को मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्ष न करना पड़े।

Tags:    

Similar News