कोली मोहल्ले की सड़कें बनी मुसीबत, पाँच साल से नहीं हुआ सुधार

भीलवाड़ा, । वार्ड नंबर 52 स्थित कोली मोहल्ला (शीतला माता मंदिर के पीछे) की सड़कें पिछले पाँच वर्षों से बदहाल हालत में हैं। इलाके में जगह-जगह गहरे गड्ढे, उखड़ी हुई सड़कें और लगातार जलभराव की स्थिति ने मोहल्लेवासियों का जीवन दूभर कर दिया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार नगर परिषद और जनप्रतिनिधियों को शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ। बुजुर्गों, महिलाओं और स्कूली बच्चों को आने-जाने में सबसे ज्यादा परेशानियाँ उठानी पड़ रही हैं।
कोली समाज विकास एवं शोध-साहित्य समिति के अध्यक्ष और कांग्रेस नेता रवि कुमार कोली ने इस गंभीर स्थिति को लेकर प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की माँग की है। उन्होंने बताया कि—
> "छह महीने पहले जलदाय विभाग (PHED) द्वारा नई पाइपलाइन डाली गई थी, लेकिन उसके बाद खोदे गए गड्ढों को आज तक सही तरीके से नहीं भरा गया। नतीजन बारिश के मौसम में सड़कों पर कीचड़ और पानी जमा हो गया है, जिससे गंदगी व दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है।"
रवि कुमार कोली ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो मोहल्लेवासी आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।