भीलवाड़ा । भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी ने आज 100 फीट रोड पर शारदा चौराहे के समीप कनक विहार स्थित नवनिर्मित श्री कनकेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में संकट मोचन बालाजी के महंत बाबूगिरी जी महाराज के आशीर्वाद से शिव परिवार की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मनुष्य को कर्म, सेवा, करुणा और प्रेम से ही मोक्ष की प्राप्ति संभव है।
उन्होंने कहा कि मंदिर की स्थापना से क्षेत्र के लोगों में धार्मिक और आध्यात्मिक भावना का विकास होगा। साथ ही यह स्थान समाज को एक सूत्र में बांधने और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने का केंद्र बनेगा।
प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कोटड़ी पंचायत समिति प्रधान कर्ण सिंह बेलवा, क्षेत्रीय पार्षद राधेश्याम भडाना, पूर्व पार्षद सत्यनारायण कुमावत मंचासीन थे।
प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ मालोला स्थित चारभुजा मंदिर से एक विशाल कलश यात्रा एवं भगवान के बेवाण के साथ हुआ, जो बाजे-गाजे के साथ कनकेश्वर महादेव मंदिर परिसर पहुंचा। लगातार तीन दिनों तक नित्यार्वचन, देव पूजन, मंडप पूजन, मूर्तियों का वास और आरती जैसे अनुष्ठान धार्मिक श्रद्धा से संपन्न किए गए।
विधायक अशोक कोठारी ने मंदिर निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी क्षेत्रीय निवासियों और कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताया ।
इस अवसर पर क्षेत्रीय निवासियों ने विधायक अशोक कोठारी और साथ आए शिक्षाविद विवेक निमावत, बाबू लाल टाक, सत्यनारायण ग़ुगड़, दिनेश सुथार, करण सिंह सहित सभी अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से हरि सिंह कानावत, पृथ्वी राज गुर्जर और प्रकाश सिंह सहित सभी क्षेत्रवासी शामिल थे।
