भीलवाड़ा |प्रदेश के आठ लाख कर्मचारियों के हित एवं अधिकारों की सुरक्षार्थ प्रदेश व्यापी कर्मचारी जागरण अभियान के तहत अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ की 5 नवंबर से शुरू हुई संघर्ष चेतना यात्रा जारी है। महासंघ के जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा ने बताया कि कर्मचारी जागरण की इसी कड़ी में 28 नवंबर को सुबह 10.30 बजे राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के प्रदेशव्यापी आंदोलन के क्रम में *प्रदेशाध्यक्ष महावीर जी शर्मा* के नेतृत्व में *संघर्ष चेतना यात्रा भीलवाड़ा आएगी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पारसमल कुमावत ने बताया कि भीलवाड़ा के होटल अमर पैलेस, शनि महाराज के मंदिर के पास, गांधी नगर* में जिला महासंघ से संबद्ध घटकों के कर्मचारियों की सभा को प्रदेशाध्यक्ष संबोधित करेंगे। जिला मंत्री नारायण लाल गुर्जर सभी घटक संघों के पदाधिकारियों से संपर्क कर रहे है,सभा में सभी घटक संघों के कर्मचारी मौजूद रहेंगे।