स्कूल लेक्चरर एवं कोच भर्ती परीक्षा ,फर्स्ट पारी का पेपर समाप्त
भीलवाड़ा . भीलवाड़ा के 20 केन्द्रो पर स्कूल लेक्चरर एवं कोच भर्ती परीक्षा-2024 सोमवार से से प्रारंभ हो गई है। आज पहले दिन फर्स्ट पारी में जनरल अवेयरनेस एंड जनरल स्टडीज (GK) का पेपर सुबह 10:30 से 11:30 बजे तक चला। सेकंड पारी में हिंदी सामान्य का पेपर दोपहर 2:30 से 5:30 बजे तक होगा।
भीलवाड़ा के7 निजी और 13 सरकारी केन्द्रो सहित परीक्षा का आयोजन राज्य के 15 जिलों में स्थित 909 परीक्षा केंद्रों पर हो रहा है। सभी केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा की नियमों के अनुसार अभ्यर्थियों से घड़ी, चैन, अंगूठी व जूते जमा करवाए गए हैं।
कोटा में एक महिला अभ्यर्थी की परीक्षा छूट गई। RPSC स्कूल लेक्चरर भर्ती परीक्षा में देरी से पहुंचने के कारण उसे परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया। महिला के चेहरे पर मायूसी छा गई।सीकर के एसके स्कूल में एक मिनट की देरी भी अभ्यर्थियों को भारी पड़ गई। सुबह 9:01 पर पहुंचे अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया। इससे नाराज कुछ अभ्यर्थियों के बीच तीखी बहस हुई। हालांकि, सुरक्षाकर्मियों की तत्काल कार्रवाई से स्थिति नियंत्रण में रही।"
भर्ती परीक्षा में कुल 2,202 पदों पर नियुक्तियां होंगी, जिसके लिए प्रदेश भर से लगभग 6 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। अभ्यर्थियों की अधिक संख्या को देखते हुए परीक्षा को 4 समूहों में बांटा गया है। यह परीक्षा 4 जुलाई तक चलेगी।