पुर। विधानसभा क्षेत्र भीलवाड़ा में कांग्रेस के BLA -2 निरन्तर मतदाताओं एवं BLO का सहयोग करते हुऐ SIR के फार्म भरवाने में जुटे हुऐ है।सेवादल जिलाध्यक्ष योगेश सोनी ने बताया कि अगर आपका नाम 2025 वोटर लिस्ट में पर SIR फॉर्म नहीं आया हम बताएंगे आपका फॉर्म किसके पास व आपका BLO व फोन नंबर हम बताएंगे
BLA-2 कार्य कर रहें शांतिलाल धौलपुरिया शिवराज सुराणा ,संदीप टेलर ,कुंदन शर्मा ,राजेश कर्णावट श्यामलाल पाराशर बाबूलाल माली , राहुल जाट , जिला युवा अध्यक्ष दीपक भारद्वाज , निशांत दूत , अशोक पाराशर , पप्पू बिश्नोई, रफीक पठान करिश्मा धौलपुरिया सहित कई सेवादल कार्यकर्ता जो अपने - अपने क्षेत्र में निरन्तर मतदाताओं से सम्पर्क कर उनसे फॉर्म मिलें या नहीं मिलें ,फॉर्म की पूर्ति जिसमें प्रथम कॉलम सभी को भरना है तथा लेटेस्ट जानकारी देना है ,सेकंड कॉलम उनको भरना है जिनका नाम मतदाता सूची 2002 में है तथा 2002 की मतदाता सूची की सूचनाएं बहू इसमें भरनी है। जिन मतदाताओं के नाम 2002 की मतदाता सूची में तो नहीं है लेकिन उनके माता - पिता अथवा रिश्तेदार का नाम है उनकी 2002 की सूचनाएं हूबहू थर्ड कॉलम भरनी है इत्यादि की जानकारी दे रहें है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी के निर्देशन में कार्यालय प्रभारी मुस्ताक अली मंसूरी ,निकाय प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र ओझा, शिक्षक प्रकोष्ठ अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश अमरवाल एवं मो. हारून रंगरेज द्वारा जिला कांग्रेस कार्यालय से सभी BLA - 2 को सहयोग के लियॆ 2002 की मतदाता सूची में मतदाताओं के नाम ढूंढने तथा फॉर्म भरने के तरीके की जानकारी देने का कार्य किया जा रहा है सेवादल कार्यकर्ताओं द्वारा मतदाताओं से निरन्तर सम्पर्क किया जा रहा है और उनकी शंकाओं और समस्याओं का तत्काल निदान करने का प्रयास किया जा रहा है।