11 केवी हाईटेंशन लाइन के शॉर्ट सर्किट से खेत की बाड़ व फसल जली

Update: 2025-04-01 11:40 GMT
  • whatsapp icon

कबराड़िया ( राकेश जोशी ) मांडल तहसील के सिरडीयास गांव में गेहूं के खेत की बाड़ में अचानक 11 केवी लाइन से चिंगारी गिर गई। इससे खेत में गेहूं की फसल व बाड़ जलने लगी । दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया। पुलिस के अनुसार सिरडीयास निवासी किसान जमना लाल भड़ाना के खेत में 11 केवी बिजली लाइन में सोर्ट सर्किट से आग की चिंगारी गिरने से गेहूं की फसल व बाड़ जल गई ।

Tags:    

Similar News