भीलवाड़ा अंसल सुशांत सिटी भीलवाड़ा के पंचमुखी बालाजी मंदिर परिसर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव व विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस कार्यक्रम बहुत ही हर्ष और उल्लास से मनाया गया *विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी प्रांत छात्रा प्रमुख सीमा पारीक ने बताया जन्माष्टमी भगवान कृष्ण के जन्म का उत्सव है पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान कृष्ण का जन्म भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में मथुरा के कारागार में हुआ था बच्चो की राधा कृष्ण की झांकी भी बनाई गई व विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस भी इसी दिन मनाया जाता हैं विश्व हिंदू परिषद (VHP) की स्थापना 1964 में हिंदू समाज को संगठित करने मजबूत करने और हिंदू धर्म की रक्षा करने के उद्देश्य से की गई थी इसकी स्थापना स्वामी चिन्मयानंद एस.एस. आप्टे और माधव सदाशिव गोलवलकर ने की थी* कार्यक्रम के समापन पर प्रसाद वितरण व जय घोष लगाये गए। कार्यक्रम में किशोर सिंह, चंदू धोबी, रामचरण गोड, त्रिलोक मीणा, संजय सिंह, विकाश जाट, सुदेश जायसवाल, चंचल कवर, सीमा कवर, रीनू सेन, चंदा, रिंकू कवर, योगेस्वरी कवर , भूरा कवर,मनभर, सोनिया जायसवाल, सन्तोष बसीटा,तनिषा बसीटा, काव्या शर्मा, जानवी, मानवी, कुंज प्रताप सिंह, लवी, हेमराज मीणा, अर्पित, रंजना मीणा, वीरू, हिमांशी, प्राची सोमाणी, ब्यूटी, मनस्वी, आदि उपस्थित रहे।