SIR समस्याओं के समाधान के लिए कांग्रेस कार्यालय में हेल्प डेस्क स्थापित, जाट ने किया शुभारंभ

Update: 2025-12-04 15:45 GMT


भीलवाड़ा (विजय गढ़वाल)।

जिला कांग्रेस कार्यालय में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम-2026 (SIR) के दौरान आमजन को हो रही समस्याओं के समाधान के लिए हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है।


कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामलाल जाट ने कार्यालय में हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि जिले में किसी भी व्यक्ति को SIR प्रक्रिया में परेशानी आती है तो वह जिला कांग्रेस कार्यालय स्थित हेल्प डेस्क से संपर्क कर सकता है। समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।  इसमें S-I-R-(मतदान) विशेष गहन पुनरीक्षण सम्बन्धी निर्वाचिन विभाग की ओर से किये जाने वाले कार्य के लिए B-L-A -2 व कार्यकताओं को जानकारी समस्या समाधान हेतु S.I.R. Help Line सेवा 01482-221800 नंबर का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर शंकर लाल गाडरी ने बताया कि पार्टी से जुड़े मतदाताओ, कार्यक्रताओ पदाधिकारो, जनप्रतिनिधियों, आमजन को आ रही समस्या समाधान के लिए कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते हे । जिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) भीलवाड़ा के द्वारा यह सेवा आमजन हेतु उपलब्ध रहेगी । 

हेल्प डेस्क की स्थापना के दौरान नगर परिषद की पूर्व सभापति मधु जाजू, पूर्व जिला अध्यक्ष कैलाश व्यास सहित कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Similar News