भीलवाड़ा में आज से स्लीपर बसों की हड़ताल, दस हजार यात्री प्रभावित

Update: 2025-11-01 08:19 GMT

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा में आज स्लीपर बसों की हड़ताल का असर साफ दिखाई दिया। जिले की सभी स्लीपर बसों का संचालन पूरी तरह से बंद रहा, जिससे करीब दस हजार यात्री प्रभावित हुए। बसों के न चलने से यात्रियों को रोडवेज बसों का सहारा लेना पड़ा।

भीलवाड़ा ट्रेवल्स एसोसिएशन समिति के अध्यक्ष दिलीप कुमार भट्ट ने बताया कि सरकार ने स्लीपर बसों को अवैध करार दिया है, जबकि इन बसों की आरसी स्वयं सरकार द्वारा जारी की गई थी। उन्होंने कहा कि आरसी जारी करते समय गाड़ियों में जो तकनीकी कमियां थीं, उन पर उस समय कोई ध्यान नहीं दिया गया। अब यह कहा जा रहा है कि बसों की लंबाई-चौड़ाई निर्धारित मानकों से अलग है और बसों में आपातकालीन द्वार (संकट द्वार) नहीं हैं।

भट्ट ने बताया कि इसी कारण से आज से हड़ताल शुरू की गई है और यह हड़ताल तब तक जारी रहेगी जब तक सरकार उनसे बातचीत नहीं करती और उनकी समस्याओं का समाधान नहीं निकालती।

Similar News