औचक निरीक्षण: नगर परिषद : 85 सफाईकर्मी व 2 जमादार म‍िले गैर हाज‍िर, 2 ठेकेदारों को थमाया नोट‍िस

Update: 2024-05-28 12:31 GMT


भीलवाड़ा। नगर परिषद के अधिकारियों की स्पेशल टीम ने आज सभापति राकेश पाठक एवं आयुक्त हेमाराम चौधरी के नेतृत्व में सफाई एवं पार्कों की व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान 85 सफाईकर्ममी और 2 जमादार गैर हाज‍िर म‍िले। अचानक हुई जांच से सफाईकर्म‍ियों में हड़कम्‍प मच गया।


  सभापति पाठक ने बताया कि शहर में सफाई व्यवस्था में सुधार हेतु परिषद के 10 अधिकारियों की विशेष टीम गठित की गई जिनके द्वारा शहर के 70 में से 53 वार्डों में सफाई व्यवस्था एवं सफाई कार्मिकों की उपस्थिति का निरीक्षण किया। टीम में सभापति, आयुक्त एवं तकनीकी/ सफाई अधिकारी शामिल रहे ,स्पेशल टीम द्वारा 53 वार्डों में सफाई कार्मिको की उपस्थिति चेक की गई जिसमें 85 सफाई कार्मिक एवं दो  जमादार अनुपस्थित पाए गए, जिसमें वार्ड संख्या 31 के कार्यवाहक जमादार को पुनः सफाई कार्मिक के कार्य हेतु लगा दिया गया एवं अनुपस्थित वार्ड संख्या 48 एवं 66 के जमादार तथा सफाई कार्मिकों को नोटिस जारी किए गए । इसी के साथ शहर के पार्कों की व्यवस्था कभी जायजा लिया गया एवं गांधी सागर पार्क, तेजाजी चौक पार्क, एवं गांधी सागर के सामने स्थित पार्क में अव्यवस्था पाए जाने पर क्षेत्र के कनिष्ट अभियंता  हर्षित सोलंकी एवं रामेश्वर गुर्जर को चार्ज सीट जारी की गई । स्पेशल टीम द्वारा क्षेत्र वासियों से भी संवाद किया गया। क्षेत्र वासियों ने सफाई व्यवस्था के संबंध में संतोष व्यक्त किया एवं सफाई कर्मियों की कमी की समस्या से अवगत कराया। निरीक्षण के दौरान एक वार्ड में संबंधित ठेकेदार के कार्मिक पूरे नहीं पाए जाने पर ठेकेदार को नोटिस जारी किया जाकर भुगतान काटे जाने एवं भविष्य में लापरवाही बरतने पर कठोर कार्यवाही किए जाने की चेतावनी दी गई।

Tags:    

Similar News