विशिष्ट योग्यजन बच्चों ने बनाया पिकनिक, लघु फिल्म देखी, खेले कई खेल

By :  vijay
Update: 2025-03-03 07:41 GMT

भीलवाड़ा। सेवाश्रम बौद्धिक दिव्यांग पुनर्वास गृह एवं विद्यालय के 24 बच्चों को एक दिवसीय पिकनिक पर परम पूज्य माधव गो विज्ञान अनुसंधान केंद्र की ओर से संचालित माधव गौशाला और सांवलिया सेठ मंदिर ले जाया गया। मंदिर पहुंचने पर सेवाश्रम संरक्षक गोविंद प्रसाद सोडाणी ने बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया एवं सांवरिया सेठ के दर्शन कराए। प्रसाद वितरित किया एवं ठाकुर जी के जयकारे लगवाएं गए। इस मौके पर सोडानी ने कहा कि समर्पण और अनुशासन से किया गया काम नेक होता है । सचिव गिरीश - शिखा अग्रवाल ने अपनी वैवाहिक वर्षगांठ को यादगार बनाने के लिए विशेष योग्यजन बालकों का साथ लिया यह काफी सराहनीय है। अग्रवाल दंपति ने अपने दोस्तों और सगे संबंधियों को नहीं बुलाकर विशेष योग्यजन के बालकों के मध्य सांवरिया सेठ के चरणों में भजन कीर्तन और खेल खिलाकर वैवाहिक वर्षगांठ बनाया। पिकनिक के तहत सभी बच्चों को गौशाला भ्रमण कराया गया, नंदी परिक्रमा कराई, अलग-अलग खंड में उपस्थित गायों को बच्चों से लापसी खिलवाई गई। गौशाला की दैनिक गतिविधियों के बारे में एक लघु फिल्म दिखाई दिखाई गई। बच्चों को गेम्स खिलाए गए, प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर आए बच्चों को पारितोषित किया गया, इसके पश्चात बच्चों ने ठाकुर जी का प्रसाद भोजन स्वरूप ग्रहण किया। अध्यक्ष मधु काबरा ने फागोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें सेवाश्रम, परिषद परिवार एवं उपस्थित समस्त आम जनों ने खूब आनंद लिया।

सभी बच्चों ने भी फागोत्सव में भजनों पर झूम कर खूब आनंदित महसूस किया। इसके पश्चात गंगा आरती की तर्ज पर सांवरिया सेठ मंदिर में महा आरती का आयोजन कराया गया जिसमें सभी बच्चे झूम उठे। संस्था सचिव गिरीश अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य ओम कोगटा उपस्थित रहे। भारत विकास परिषद के सदस्य सुरेश अग्रवाल एवं गुणमाला अग्रवाल सेवाश्रम की हर कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाने वाले ओम काबरा भाई एवं अन्य परिषद परिवार के सदस्य उपस्थित रहे। इस सफल पिकनिक के आयोजन में सबसे अहम भूमिका सेवाश्रम के अध्यापकों आशा काबरा, निहारिका तोषनीवाल, संस्था वित्त सचिव प्रेमलता ओझा, अपर्णा , दिनेश सेन, गोपाल एवं कमलाबाई का सहयोग रहा। संरक्षक रामेश्वर काबरा, सेवाश्रम प्रणेता ओम तोषनीवाल, संचालक एवं श्री भगवती सेवा शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष राम गोपाल ओझा ने पूरे पिकनिक में हर तरह से मार्गदर्शन देखकर इस पिकनिक को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया। भारत विकास परिषद वीर शिवाजी शाखा सदस्य पंकज अग्रवाल एवं यूरो किड्स एकेडमी के प्रधानाचार्य सुनील बांगड़ ने बच्चों को लाने ले जाने के लिए निशुल्क बस उपलब्ध कराई।

Similar News